बदायूँ: थाना कोतवाली पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/जिलाधिकारी द्वारा रमजान माह व ईद-उल-फितर के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति सुरक्षा समिति की मीटिंग की गई ।
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / जिलाधिकारी द्वारा थाना कोतवाली पर रमजान माह एवं आगामी ईद-उल-फितर त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें थाना कोतवाली क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित जनता के समस्त सम्भ्रांत व्यक्तियों से त्योहार सम्बन्धी समस्याओं एवं सुझावों पर वार्ता की गयी एवं त्योहार को शान्तिपूर्वक एवं सौहार्द से मनाने एवं सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की गयी । इस दौरान जनपद के अन्य आला अफसर भी मौजूद रहे । त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा।