बदायूँ: थाना बिसौली क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने व की गयी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ अशोक कुमार के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह / क्षेत्राधिकारी बिसौली के कुशल नेतृत्व में दिनांक 3.6.18 को सुबह समय करीब 6.10 मिनट पर थाना बिसौली की सूचना पर अर्जुन पुत्र अनेक पाल निवासी ग्राम दिधौली थाना बिल्सी को ग्राम नागपुर से गिरफ्तार किया गया जिससे थाना बिसौली पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि 5 महीने पहले सोमवती पत्नी महेन्द्र निवासी ग्राम छोलाईन थाना बिल्सी को अपने साथ ले गया था बाद में उसने कोर्ट में भी ब्यान मेरे पक्ष में दिये थे तथा मैं उसको लेकर दिल्ली चला गया। वहाँ जाकर कुछ दिन बाद सोमवती नए-नए कपड़े व घूमने फिरने व अपनी बेटी जो महेन्द्र के पास थी (मृतिका का पूर्व पति) लाने की जिद्द करने लगी। इसी बात को लेकर हम दोनो में काफी झगड़ा होता रहता था व खुद झगड़ा करके कुछ दिन के लिए अपने फूफा के घर ग्राम रायपुर जगमन आ गयी । फिर बाद में मेरे पास दिल्ली चली गयी लेकिन उसकी हरकते वही रही । बार-बार मुझे मुकदमे में फसाने अपने भाई व फूफा से मरवाने की धमकी देती थी । मैं इन बातो से बहुत तंग आ चुका था। मेने उसको मारने की सोची। लेकिन वहाँ मौका नहीं लग सका। तो मैं उसे दिनांक 27.5.18 को फूफा के घर ला रहा था तो रास्ते में बोरिंग के पास पेड़ की छाया में हम लोग बैठ गये वहां भी सोमवती ने काफी झगड़ा किया। तथा अपशब्द कहे मैंने उसके पेट में जोर से लात मारी जिससे वह बोरिंग में गिर गई। तथा कुछ देर बाद मर गई। मैं शाम के समय अंधेरे में पुनः तेजाब की बोतल लेकर उसके मुँह पर डाल दी जिससे की उसकी पहचान न हो सके और मैं बचजाऊँ फिर मैं वहाँ से भाग जाऊँ। आज सुबह मैं यह पता करने आया था कि पुलिस ने किसी को पकड़कर कर पूछताछ की या नहीं । थाना बिसौली पुलिस के अर्थक प्रयास से दिनाँक 30.5.18 को बरामद अज्ञात महिला का शव को दिनांक 1.06.18 को शिनाख्त हुई तथा मुकदमा लिखने के उपरान्त अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी उसकी निशादेही पर अभियुक्त को घटनास्थल पर ले जाया गया जहाँ से तेजाब की बोतल बरामद की गयी। तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।