बदायूँ: थाना सिविल लाइन क्षेत्र में नवीन चौकी शेखुपुर का फीता काट कर उदघाटन किया।
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जनपद बदायूँ महोदय द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र में नवीन चौकी शेखुपुर का फीता काट कर उदघाटन किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी उझानी श्री भूषण वर्मा व थाना प्रभारी सिविल लाइन व अन्य अधीकारी/कर्मचारीगण तथा स्थानीय संभ्रांत व्यक्ति भी मौजूद रहे । उदघाटन के बाद महोदय व अन्य सभी अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया । नवीन चौकी के उदघाटन पर महोदय द्वारा जनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा सांदिग्ध व्यक्ति व अपारधियों तथा अपराधिक कार्यों की सूचना तत्काल पुलिस को मो0 न0 7839866726 पर दे सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा । जिससे अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा सकेगी । नवीन चौकी के उदघाटन से क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण होगा तथा आस-पास के क्षेत्र के लोगो को इसका लाभ भी पहुचेगा । नवीन चौकी के उदघाटन को लेकर स्थानीय लोगो में खुशी की लहर है तथा जनता द्वारा इस कार्य की भूरी-भूरी प्रसंशा की गयी है ।