बदायूँ: थाना सिविल लाइऩ द्वारा 5000 रू0 का ईनामी गिरफ्तार।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्त व पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर बदायूँ के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाइऩ पुलिस द्वारा थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 954/12 धारा 420/467/352/506 भादवि से संबंधित अभियुक्त कुँवरपाल पुत्र सियाराम नि0 नेकुपर गली नं0-3 थाना सिविल लाइन बदायूँ हाल नि0 सी/0 अशोक कुमार पुत्र नत्थूराम नि0 आदर्शनगर गली नं0 1 थाना सिविल लाइऩ बदायूँ जो की वर्ष 2012 से लगातार फरार चल रहा था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा 5000/- रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया था । जिसे मुखबीर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा उसांवा रोड पर सिंगलर स्कूल के सामने से गिरफ्तार किया गया ।