बदायूँ: दास डिग्री कालेज में चीफप्रोक्टर के दुर्व्यवहार पर युवा मंच संगठन का विरोध ।

बदायूँ: बदायूँ के नोडल कालेज में व्यवस्थाओं की तो दुर्दशा तो थी अब शिक्षकों का छात्रों के प्रति तानाशाही, गुण्डागीर्दि का रवैया, अमानवीय व्यवहार करना, अभद्रता से बात के खिलाफ जल्द संगठन लेगा कड़े कदम । मिल कर करी जायेगी कुलपति महोदय बरेली से शिकायत शाषन प्रशासन को उच्च स्तर पर भी कराया जावेगा अवगत ।

आज दिनाँक १६ अगस्त २०१८ को युवा मंच संगठन ने एक विरोध प्रदर्शन एक छात्र को कमरे खींच कर गलेवान पकड़, बेहद ही अभद्र तरह से कमरे ले जाकर कमरा बंद कर मार लगाने पर किया कड़ा विरोध, छात्र का दोष इतना था की चीफप्राक्टर महोदय से आपने आई कार्ड पर साईन करने के लिये तीन दिन से चक्कर लगा रहा था ।

आई कार्ड पर साईन के लिये छात्रों को चीफप्राक्टर महोदय छात्र- को कई दिनों तक चक्कर लगवाते रहे छात्र ने कहा आप मेरा आई कार्ड वापस कर दीजिये इसी बात चीफप्राक्टर जी छात्र के साथ मार पीट कर डाली।
इस घटना की जानकारी जब युवा मंच संगठन को लगी तो संगठन ने इसका विरोध संगठन के विधानसभा प्रभारी दीपक कुमार प्राचार्य महोदय की तो उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में आया है हम प्राक्टर महोदय से बात करेंगें और ऐसी घटना पुनः ना हो की छात्रों के साथ शिक्षक मारपीट करें। कथित छात्र के साथ विद्यालय के अध्यापको ने अलग लेजाकर वार्ता कर छात्र को डरा दिया की तुम्हारा कैरियर खराब हो जायेगा, तुम्हे कालेज से रस्टीकेट कर दिया जायेगा ।
तब से छात्र बहुत डर गया है और विद्यालय उसके साथ जो बर्ताव हुआ उसके खिलाफ उसने मौन साध लिया है । जहाँ भारत सरकार विद्यालयों में शिक्षको को निर्देश दे रही है की छात्रों के साथ शिक्षक विनम्र रहे । वही डिजिटलाइसेंस के दौर में चीफप्राक्टर जी बच्चो को घण्टो लाइन में खड़े रख कर कई दिनों तक मात्र आई कार्ड पर हस्ताक्षर के लिए चक्कर कटवा रहे हैं। संगठन छात्र इतनी सी बात पर कमरे बन्द कर मारपिटाई करने का कड़ा विरोध करता है ।
दास कालेज में वर्तमान समय में कुछ शिक्षकों की तानाशाही छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार की घटनायें बढ़ गयी है, प्राचार्य को यह व्यवस्था दुरुस्त नही कर मिल रही इसी सन्दर्भ युवा मंच संगठन बरेली की टीम के नेतृत्व जल्द कुलपति महोदय को इस दूषित कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया जायेगा ।
अगर महाविद्यालय के शीर्ष क्रम के लोगों ने अपना रवैया में बदलाव नही किया तो युवा मंच संगठन सड़को पर उतरने ने विवश रहेगा ।
छात्र-छात्राओं का शोषण बिल्कुल भी बर्दाशत नही किया जायेगा छात्र-छात्राओं के हित के संगठन दास डिग्री कालेज में अब लम्बी लड़ाई के लिये लामबंद होगा बदायूँ जनपद का दास डिग्री कालेज नोडल कालेज है अगर इसकी व्यवस्थाएं ही दूषित होती जा रहीं है तो अन्य महाविद्यालयों में कैसे आदर्श व्यवस्था का सरकार का सपना कैसे पूर्ण हो पायेगा ।

इसलिये संगठन दास डिग्री कालेज उन अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को भी कड़ी हिदायत देना चाहता है जो सरकारी शिक्षक की नौकरी के बाद महाविधालय कार्यरत होने के बाजूद कोचीगं (ट्यूशन) पड़ा रहें है जल्द युवा मंच संगठन मोर्चा खोल कर दास डिग्री कालेज की दूषित व्यवस्था को सही करने के लिये लामबंद होगा ।
इस मौके पर संगठन के साथ अन्य छात्र नेताओं ने भी कड़ा विरोध दर्ज किया और उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.