बदायूँ: दिए गए कार्यों को अधिकारी समय से पूर्ण करेंः डीएम
बदायूँः जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में 27 मई को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जनपद भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने दायित्वों को समय से निर्वाहन करें। सौंपी गई जिम्मेदारी सही ढंग से पूर्ण करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थी परख योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। अधिकारी अपने अपने विभाग के लाभार्थियों को लेकर समय से पहुंचे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशाराम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।