बदायूँ: दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना व आरसेटी के लाभार्थियों ने किया प्रतिभाग
बदायूँ : प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में गठित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों से सीधा संवाद स्थापित किया गया। जिसमें लाखों महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। बदायूॅ में यह संवाद प्रातः 9ः30 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित एन0आई0सी0 केन्द्र पर किया गया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता की महिलाओं, दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना व आरसेटी के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में बदायूॅ के इन्टेंसिव विकास खण्ड उसावां, सालारपुर, आसफपुर, अम्बियापुर, सहसवान व दहगवां की लगभग 300 ग्राम पंचायतों में समूह की महिला सदस्यों को लाईव प्रसारण दिखाया गया। यह प्रसारण कॉॅमन सर्विस सेन्टर(सी0एस0सी0) व ग्राम पंचायतों के सहयोग से मिशन स्टाफ द्वारा ग्राम पंचायतों में किया गया। जिसमें लगभग 30000 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम से प्रतिभागी महिलाओं में अतिउत्साह था। तथा इस कार्यक्रम में महिलाओं के विकास के नये रास्ते उनके सामने निकल कर आये। कार्यक्रम देखने के बाद सभी महिलाओं में कुछ नया करने का उत्साह पैदा हुआ। जिससे खुद के व देश-प्रदेश के विकास में एक नई गति मिलेगी। एन0आई0सी0 केन्द्र पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार ब्रजमोहन अम्बेड, जिला मिशन प्रबन्धक तकसीर अहमद, अग्रणी जिला प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक श्याम पासवान, आरसेटी डायरेक्टर सहित बड़ी संख्या में महिला लाभार्थी द्वारा प्रतिभाग किया गया।