बदायूँ: देश का भविष्य हैं बालक- सूर्यवंशी
बदायूँ: समर कैंप में मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने भरे रंग..
विकास खंड सालारपुर के प्राथमिक विद्यालय बनगवाँ में दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन विद्यालय प्रबंध समिति के निर्देशानुसार विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने फीता काटकर किया। माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करने के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार ने कहा कि विद्यालय का यह प्रयास सराहनीय है। इससे शिक्षक व बच्चों के मध्य एक अटूट रिश्ता बनाने में मदद मिलेगी। समर कैंप में आज पहले दिन शिक्षिका अनुजा द्वारा कक्षा 1 व 2 के बच्चों को वीडियो के माध्यम से कई गीत व कहानी का प्रस्तुतिकरण किया गया वहीं कक्षा 3 4 5 के बच्चों के मध्य नीबू दौड़, सुलेख, कविता पाठ, पहाड़ा प्रतियोगिता के साथ साथ योग का प्रशिक्षण शिक्षिका दीपिका जैन द्वारा कराया गया। कार्यक्रकम में आये विशिष्ट अतिथि सचिन सूर्यवंशी ने भी विद्यालय परिवार के प्रयासों को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य हैं बालक और इन बालकों के भविष्य निर्माताओं को कोटि कोटि नमन है, जो अपने अथक प्रयासों से विद्यालय परिसर को सुंदरता, सफलता की ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। साथ ही उनके द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया। हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने के लिए विद्यालय परिवार ने उन्हें बधाई दी व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आगन्तुक ने विद्यालय के प्रधानाध्यपक मयंक गुप्ता को भी बधाई दी। अंत मे नीबू प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर विजयी छात्र बंटू व छात्रा मुस्कान को सम्मानित किया गया तथा दूसरे दिन होने वाली प्रतियोगिताओं व क्रिया कलापों से बच्चों को अवगत कराया गया।