बदायूँ: दो दिनों में उपलब्ध कराएं शौचालय का प्रस्तावः डीएम

बदायूँः स्वच्छ भारत भारत मिशन अंतर्गत जनपद को दो अक्टूबर तक खुले से शौच मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित है। समस्त ब्लॉकों में खण्ड विकास अधिकारी शौचालय बनाने की डिमांड 30 जून तक उपलब्ध करा दे। शौचालयों का शत प्रतिशत एमआईएस कर फोटो अपलोड की जाए। शौचालय का निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। पंचायत सेक्रेटरी घर घर जाकर शौचालय का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद को खुले से शौच मुक्त करने के लिए ब्लॉकवार समीक्षा की गई। उन्होंने बीडीओ को  निर्देश दिए कि शेष  ब्लॉकों में बची डिमांड समय से उपलब्ध करा दें। पंचायत समितियों को लक्ष्य आवंटित करते हुए कहा कि गांव में घर-घर जाकर निरीक्षण कर शेष शौचालयों की सही-सही रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि समस्त गांव की एमआईएस फोटो अपलोड जल्द से जल्द होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जलगांव में बेसलाइन सर्वे के अनुसार पात्र लोग शौचालय से वंचित रह गए उनका शौचालय मनरेगा या श्रम विभाग द्वारा बनवाया जाए। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक गांव में शत-प्रतिशत शौचालय बननी चाहिए और उनका प्रयोग भी अवश्य सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, पीडी डीआरडीएराम सिंह, डीसी मनरेगा राम सागर यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.