बदायूँ: दो पालियों में अधिकारियों को दिया गया ई-ऑफिस का प्रशिक्षण
बदायूँः जनपद में ई-ऑफिस प्रणाली के लिए दिनांक 28 जून से 29 जून तक जनपद में स्थित कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला युवा कल्याण एवं प्रावैधिक दल अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं अपर जिला विकास अधिकारी सहायक के विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। ई ऑफिस प्रणाली को सुचारू रूप से पोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया। इसमे किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिन कार्यालय का डिजिटल सिगनेचर से सम्बन्धित फार्म अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय विकास भवन में जमा नहीं किया गया हैं। उसको तत्काल जमा करने के निर्देश दिए गए। ई-डिस्ट्रिक में अधिकारी/कर्मचारियों को कम्प्यूटर के साथ प्रशिक्षण दिया जायेगा। ई- ऑफिस प्रणाली लागू होने से सरकारी कार्यो में तेजी आयेगी एवं कार्य की गुणवत्ता में बढोत्तरी होगी। एक निश्चित अवधि के भीतर फाईलों का निस्तारण किया जायेगा।