बदायूँ: दो साल से अधिक लंबित प्रकरण पर कारवाई करने के निर्देशः डीएम
बदायूँः अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार उत्पीड़न के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष के अन्तर्गत 28 लाभाथियों की स्वीकृति प्रदान की गई।
डीएम ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को ऐसे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार उत्पीड़न मामलों में समय से चार सीट लगाकर वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए है जिससे पीड़ित लोगों को समय से सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता धनराशि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने एक प्रकरण दो साल से निलंबित पाए जाने पर सीओ पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि ऐसे जितने भी मामले विभाग में हैं उनकी मॉनिटरिंग कर पोर्टल पर तत्काल अपलोड कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस मामले में जो भी कार्रवाई करने में लापरवाही की है उस दोषी के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। भविष्य में ऐसे प्रकरणों में गति प्रदान करके निस्तारण करें। समाज कल्याण विभाग एवं प्रोबेशन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जितने भी प्रकरण उत्पीड़न के प्राप्त हुए हैं उन पर तत्काल कार्यवाही करके अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति योजनान्तर्गत अत्याचारों से पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं। जिला समाज कल्याण विभाग के 17 प्रस्ताव डीएम द्वारा स्वीकृत किए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देव कृष्ण तिवारी, एलडीएम श्याम पासवान, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश चन्द्र गुप्ता एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सन्तोष कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।