बदायूँ: धीरज साहू आवास आयुक्त / जिलाधिकारी दिनेश कुमार / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा थाना बिसौली का किया गया औचक निरीक्षण ।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार द्वारा थाना बिसौली का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय थाना प्रभारी अश्वनी कुमार थाने पर मौजूद मिले । सर्वप्रथम थाना परिसर का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया । थाने पर खडे माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के समय हवालात खाली पायी गयी । रोजनामचा आम सही समय पर पाया गया । थाना प्रभारी से अपराधिक घटनाओं के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा थाने के समस्त उपनिरीक्षकों को उनकी तैनाती की अवधि के दौरान घटनाओं का अनावरण जैसे नकबजनी, चोरी, लूट, हत्या, डकैती, पुरुस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अन्य सराहनीय कार्य के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा 05 साल में प्रकाश में आये लूट, चोरी, नकबजनी के अपराधियों से पूछताछ कर जेल भेजने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया तथा हल्का उपनिरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए रात्रि गश्त करने हेतु आदेशित किया गया जिससे चोरी व लूटपाट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके कोई भी व्यक्ति बिना पढा लिखी के थाने पर अकारण न बैठाया जाये । महिला संबंधी अपराधो को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाना चाहिये । तथा आगामी त्यौहार ईद उल फितर को लेकर थाना प्रभारी को यह भी निर्देशित किया गया कि दो दिन के बाद अलविदा जुमा की नामाज पर डियूटी को अपनी देखरेख में लगाना सुनिश्चित करें। एवं विवादित स्थान को चिन्हित कर अपनी निगरानी में मस्जिदों के आसपास डियुटी लगवाएं । एवं वीडियो ग्राफी भी बनाये । तथा थाने पर संभ्रात व्यक्तयों के साथ पीस कमेटी मीटिंग की जाये जिससे उन सबको यह अवगत कराया जाए कि त्यौहार को सकुशल समपन्न कराने जनपद बदायूं पुलिस का सहयोग किया जाए ताकि त्यौहार को सकुशल समपन्न कराया जा सके।