बदायूँ: नए उद्यमियों को आवंटित किए जाएं प्लाटः डीएम
बदायूँः उद्योग के संबंध में पूर्व में आवंटित किए गए प्लाटों को निरस्त कर दिया जाए, नए इच्छुक उद्यमियों को दोबारा प्लाट आवंटित किए जाएं तथा जनपद में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित किए जाएं। जनपद में पूंजी निवेश करने वाले 16 उद्यमियों की समस्याओ पर विचार कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। उन्होने जनपद मे उद्योग स्थापित करने पर मैसर्स एचटीयू कोल्ड स्टोरेज के स्वामी अरविंद कुमार एवं मैसर्स आरआरजी कोल्ड स्टोरेज अनिल कुमार को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने उद्यमियों से आवाहन किया कि वह अधिक से अधिक उद्योग स्थापित करें, प्रशासन मदद करने के लिए तैयार हैं। मैंसर्स प्रोग्रेसिव डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के रास्ते के सम्बन्ध में समस्या को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को रास्ते की समस्या को हल करने के निर्देश दिए। डीएम ने मिनी उद्योग स्थापित न करने पर उझानी, बिसौली एवं सहसवान मे उद्योग के लिए आवंटित प्लाटों को कैंसिल करने के निर्देश दिए। जिन प्लाटों को लगभग 2001 में आवंटन के पश्चात उद्योग स्थापित नही किए गए हैं ऐसे 73 प्लाटों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि पूर्व में आवंटित किए गए उद्योग के लिए प्लाटों पर अभी तक कोई उद्योग स्थापित नही हो सका है ऐसे प्लाटो को नए इच्छुक उद्यमियों को आवंटन कर दिए जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित होने से जनपद में रोजगार के नए युवाओं को काम करने का मौका मिलेगा जिससे जनपद की गरीबी दूर होगी।