बदायूँ: नगर में अमन के साथ अदा की गई ईदुल अज़हा नमाज़/चेयरमैन व् विधायक के भाई ने ईदगाह पहुँच कर दी मुबारकबाद
बदायूँ/दातागंज l नगर की ईदगाह , जामा मस्जिद एवं मस्जिद मुनव्वरिया सहित आदि स्थानों पर ईदुल अज़हा की नमाज़ ख़ुशनुमा माहौल में अदा की गई l नगर के चेयरमैन आकाश वर्मा और विधायक राजीव कुमार सिंह के बड़े भाई डॉक्टर अरविन्द कुमार सिंह ने ईदगाह पहुँच कर लोगों से गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी l नगर की ईदगाह में क़ारी ज़ुल्फ़िक़ार एवं मस्जिद मुनव्वरिया में मौलाना नफीस अहमद ने ईद की नमाज़ अदा कराई l नमाज़ के बाद मुल्क की सलामती और देश में अमन भाईचारा क़ायम रहे की दुआ की गई l इसके आलावा नगर के मोहल्ला अरेला, पारा, गंगोला आदि जगहों पर भी नमाज़ अदा की गई l नमाज़ के दौरान सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतेज़ाम किए गए l इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन राजीव कुमार गुप्ता, एसडीएम दिनेश कुमार सिंह, सीओ दातागंज, कोतवाल अमृत पाल ,सुबोध गुप्ता, राकेश वर्मा , शेबन खान, नत्थू सैनी, गुड्डा सैनी, कल्लू ठेकेदार, भूरे गुप्ता , बीएमसी विजय कुमार एवं सभासद ऍम फ़िरोज़ ,सोनू सिंह, बबलू,मनोज गुप्ता, सुरेश, ज्ञानेंद्र सिंह, इसहाक, संजीव गुप्ता,सोनू आदि उपस्थित रहे l