बदायूँ: नगर विकास मंत्री ने कुल 163 योजनाओं का किया शिलान्यास

बदायूँः  उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य, नगर विकास शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 14 करोड़ 05 लाख 26 हजार 325 रुपए की कुल 163 योजनाओं का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2186 लाभार्थियों  को  स्वीकृत पत्र वितरित किए।
रविवार को पंडित दीनदयाल  उपाध्याय  सत्यवती देवी मैमोरियल इंटर कॉलेज ढिलवारी दातागंज में मुख्य अतिथि  नगर विकास मंत्री  सुरेश कुमार खन्ना, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप,जिला अध्यक्ष  हरीश शाक्य, क्षेत्रीय विधायक  राजीव कुमार सिंह, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, डीआईजी, डीके ठाकुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अशोक कुमार एवं अन्य प्रतिनिधिगण के कर कमलों द्वारा विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं प्रधानमंत्री शहरी आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। 14वां वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, अवस्थापना विकास निधि, अंत्येष्टि स्थल विकास योजना, अमृत योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन सहित कुल 163 योजनाओं का लोकार्पण किया। नगर विकास अभिकरण  डूडा से नगर पालिका  परिषद दातागंज  में 566, नगर पंचायत उसावां  616, नगर पंचायत उसहैत 370 एवं अलापुर के 634 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के स्वीकृत पत्र वितरित किए गए। मंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सभी लोगों का विकास कर रही है। प्रधानमंत्री आवास के लिए ढाई लाख रुपए तीन किश्तों में दिए जाते हैं, प्रथम किस्त पचास हजार, द्वितीय किस्त डेढ़ लाख एवं तृतीय किस्त पचास हजार की दी जाती है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार डेढ़ लाख एवं उत्तर प्रदेश सरकार एक लाख रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को देती है। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में  रोटी कपड़ा और मकान की  ख्वाहिश होती है, जिसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। प्रत्येक गरीब व्यक्तियों के  सर के ऊपर  छत होगी। उन्होंने कहां कि कोई भी गरीब व्यक्ति अब बिना आवास के नहीं रहेगा। सभी पात्र गरीब व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जो सपना था अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का विकास हो उसी दिशा मे सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है। दातागंज विधायक राजीव कुमार ने कहा कि किसान की आय अब दोगुनी की जाएगी और बिना भेदभाव के सभी लोगों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि बदायूं के हालात में सुधार लाना है। नगरीय विकास अभिकरण अधिकारी बीबी सिंह, उपजिलाधिकारी दिनेश सिंह जिला स्तरीय अधिकारी एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *