बदायूँ: निचले तबके तक सरकारी योजना का लाभ पहुँचाना ही लोक कल्याण मेले का उद्देश्य

बदायूँ :  प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर लोक कल्याण मेला तहसील एवं विकास खण्ड दातागंज में 60 लाभार्थियों को स्वच्छ शौचालय स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। मेले में शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, बाल विकास, कृर्षि एवं पंचायती राज आदि विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दी गई।
सोमवार को लोक कल्याण मेले में तहसील एवं विकास खण्ड दातागंज के क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह के प्रतिनिधि रिंकू एवं विकासखंड इस्लाम नगर के ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार यादव ने मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने मेले में लगे विभिन्न स्टालों पर जाकर जानकारी प्राप्त कीं। लोक कल्याण मेले में सूचना विभाग के अतिरिक्त चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, दिव्यांगजन एवं महिला सशक्तीकरण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज विभाग, एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा अपने विभागीय स्टॉल लगाकर जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी दी। प्रतिनिधि ने सरकार की योजनाओं को गिनातें हुए कहा कि सरकार ने गरीब, मजदूर तथा कमजोर तबके लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के उद्देश्य से जनधन योजना के माध्यम से गरीबों के बैंक खातें मुफ्त में खुलवायें। उज्जवला योजना के माध्यम से गांवों के गरीब लोगों के मुफ्त में गैस कनेक्शन दिलवायें। इसके अलावा बिचौलियों तथा भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से सब्सिडी धनराशि को सीधे लाभार्थी के खातें में भेजना सुनिश्चित किया। मुद्रा योजना तथा डिजिटल इण्डिया से लोगो के जीवन में कैस लेस पद्धति को अपनाने की आदत लायी। इसके अलावा नोटबंदी के माध्यम से भ्रष्टाचार को कम किया। प्रदेश सरकार के गठन को अभी केवल एक वर्ष ही हुआ है। इस एक वर्ष में सरकार ने प्रदेश को गढ्ढा मुक्त कर दिया है। सरकार को केवल काम की चिंता है। उन्होने आम जनमानस से सरकार का सहयोग करने की अपील की। प्रदेश सरकार ने गठन होने के पश्चात तुरंत कृषि ऋण माफी की योजना को अमल मे लाई। उन्होने कहा कि सरकार अनेको गरीब लोगों के लिए लाभकारी योजनायें चला रही हैं। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति योजना, वृद्धावस्था पेंशन तथा विधवा पेंशन के बारे में भी जिक्र किया। उन्होने कहा कि सरकार ने श्रावस्ती माडल के माध्यम से गांवों शहरों के सार्वजनिक भूमि को कब्जा मुक्त करा रही है। जो अपने आप मै एक अनूठी पहल है। गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। मेले का उद्देश्य योजनाओं का लाभ गरीब, मजदूर तथा निचले तबको तक पहुंचाना है। लोक कल्याण मेले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एलईडी के माध्यम से सरकार की एण्टी भू माफिया अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, नकल विहीन परीक्षा तथा उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर समिति का प्रचार प्रसार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *