बदायूँ: निजी आईटीआई के प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश।

बदायूँ : 16 मई। आवास एंव शहरी नियोजन तथा व्यावसायिक शिक्षा एंव कौशल विकास, उ0प्र0 शासन के मन्त्री सुरेश पासी द्वारा लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में प्रधानाचार्य, राजकीय आई0 टी0 आई0 एंव निजी आई0 टी0 आई0 के प्रधानाचार्यो तथा कौशल विकास मिशन जिला समन्वयक राजीव कुमार एंव एम0आई0एस0 मैनेजर एंव निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ समीक्षा बैठक की। प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 राजीव कुमार द्वारा जनपद में संचालित छः राजकीय आई0टी0आई0 के वारे में प्रशिक्षण, प्लेसमेन्ट, प्रवेश, निर्माण कार्य, अप्रेन्टिस आदि के वारे में विस्तृत रूप से जनकारी दी। जनपद में संचालित नये संस्थानों में स्टाफ की कमी के वारे में प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया जिसे उन्होंने स्टाफ को तैनात किये जाने का आश्वासन दिया। उनके द्वारा कोशल विकास द्वारा प्रशिक्षित अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता एंव सेवायोजित कराये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गए। जिला समन्वयक द्वारा वताया गया कि इस वर्ष में 2000 से अधिक प्रशिक्षाथि्र्ायों को रोजगार दिलाया जा चुका है। निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा अपनी समस्याओं के वारे में उनको अवगत कराया एंव निजी आई0 टी0 आई0 के प्रधानाचार्यो को प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिये।
तत्पश्चात राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, सालारपुर, का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अनुदेशकों एंव प्रशिक्षार्थियों से प्रश्न भी पूछे, जिनका सही जबाव दिया गया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान की सफाई एंव हरियाली की प्रशंसा की। निरीक्षण के समय प्रधानाचार्य राजीव कुमार, कार्यदेशक जी0 एस0 राठौर एंव समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *