बदायूँ: नियम 24 का विवरण सार्वजनिक करने को अभियान चलायेंगे सूचना कार्यकर्ता।

बदायूँ: सूचना कार्यकर्त्ताओं की एक समीक्षा बैठक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के शिवपुरम स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई ।
कार्य को गति प्रदान करने हेतु रामगोपाल को जिला समन्वयक,शमसुल हसन को सह जिला समन्वयक,सत्य प्रकाश सैनी को तहसील समन्वयक सहसवान, नरेश पाल सिंह को ब्लाक समन्वयक दहगवा, अखिलेश सिंह को ब्लाक समन्वयक समरेर,रामलखन को ब्लाक समन्वयक उझानी, सुखराम को सह ब्लाक समन्वयक उझानी,शिव ओम शन्खधार को ब्लाक समन्वयक वजीरगंज नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि जनपद के प्रत्येक गांव में सूचना कार्यकर्ता नियुक्त होने के पश्चात भ्रष्ट तत्व अपना आचरण बदल लेंगे या जनपद छोड़ देंगे। जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा।  अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चल अचल सम्पत्तियो को सूचना के अधिकार का प्रयोग करके सूचना कार्यकर्ता सार्वजनिक करायेगे।
श्री राठोड़ ने कहा कि सूचना कार्यकर्ता प्रति सप्ताह एक सूचना मांगेंगे,माह में चार विभागों से चार सूचनाएं मांगना आवश्यक होगा। सूचना कार्यकर्त्ताओं के सहयोग के लिए ब्लाक, तहसील व जिला स्तर पर समन्वयक नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से रामगोपाल,रामलखन, सुखराम, अखिलेश सिंह,असद अहमद,नर सिंह,शमसुल हसन,शिव ओम शन्खधार, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.