बदायूँ: न गंदगी करो न किसी को करने दो : जिलाधिकारी
बदायूँः श्रमदान का महा अभियान चलाकर पूरे जनपद के समस्त गांवों में साफ सफाई का सिलसिला जारी है। गांव में साफ सफाई रखने से बीमारियां नहीं होगी। गांवों में कहीं भी जलभराव न होने दिया जाए। सभी लोग स्वस्थ एवं मस्त होंगे तभी देश उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।
बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सर्व्रप्रथम विकास खंड उझानी के ग्राम बदरपुर एवं ग्राम बसंतनगर में प्राथमिक विद्यालय में पहुँचकर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों से जूता, मोजा एवं कितोबों के बारे में पूछा। तत्पश्चात बरामय खेड़ा की किसान ग्रामीण बैंक का निरीक्षण किया। तत्पश्चात ब्लाक अम्बियापुर के ग्राम सिरतौल, बेहटा गुसाई, ग्राम गुधनी में स्वच्छता अभियान अन्तर्गत ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों के साथ महाश्रमदान किया। विकासखंड आसफपुर के ग्राम धनियाबली में ग्रामीणों के साथ झाडू लगाकर नालियों व सड़कों की सफाई की। उन्होंने सफाई करने वाले इसी गांव के बुन्दू खां, इमदाद खां, हाकिम खां, मास्टर मलखान सिंह, पूर्व प्रधान कन्हई लाल, नन्हे सिंह जाटव, शिशुपाल सिंह, भूपसिंह, हुकुम सिंह, फुलवार सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह तथा राजेश आदि लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया। गांव में जिन घरों के सामने कूड़ा पड़ा था उन घरों के लोगों से कूड़ा उठवाते हुए कहा अपने-अपने घरों के सामने सभी लोग साफ-सुथरा बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सब लोग मिलकर अपना गांव साफ रखेंगे तो विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि जब सफाई प्रति गांव के लोग जागरुक हांगे तभी गांव में सफाई नज़र आएगी। उन्होंने अपेक्षा की कि कोई भी व्यक्ति कूड़ा इधर-उधर न फेके, घरों में कूड़ादान रखें। गांव में सब लोग सुनिश्चित कर लें कि अपने-अपने घरों के सामने सफाई करते रहेंगे। गांव में जलभराव होने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हैं, जो गरीबी का कारण बन जाती है। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि सप्ताह में प्रत्येक रविवार को श्रमदान का महा अभियान चलाकर सभी लोग अपने-अपने गांवों में सफाई कर ले तो वह कभी बीमार नहीं होगें। गांव के सभी बच्चों को स्कूल पढ़ने अवश्य भेजें। इस अवसर पर एसडीएम बिसौली मु. आवेश एवं सीओ बिसौली तथा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।