बदायूँ: न गन्दगी करें और न करने दे: जिलाधिकारी।

बदायूँ:  स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत गांवों में शेष बचे शौचालय निर्माण का कार्य युद्ध स्तर कराया जाए। गांव का कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न करने जाए और शौचालय का ही प्रयोग करें। खुले में शौच करने विभिन्न प्रकार की बिमारियां फैलती है। सभी लोग अपने घरों तथा आप-पास साफ-सफाई रखें।
शनिवार जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकासखंड सहसवान के अंतर्गत ग्राम खण्डुआ के लोगों को शपथ दिलाई कि कि न गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। उन्होंने कहा सभी लोग मिलकर इस गांव को एक आदर्श गांव बनाना है। शौचालय निर्माण की प्रगति सही ना पाए जाने पर पर जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में जहां-जहां खड़ंजा खराब हो गया है वहां पर खड़ंजे को क्या बात है है बात है है इंटरलॉक कराई जाए।  गांवों में खड़ंजा नहीं लगेगा शहर की तरह सड़कों का निर्माण कराया जाए। सास्त जनकल्याणकारी योजनाओं को  दीवार पर  वॉल पेंटिंग  कराई जाए। गांवों में चल रहे निर्माण कार्य  गुणवत्तापूर्वक होने चाहिए।  उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक जनपद के समस्त गांव विद्युतीकरण पूर्ण हो जाएगा। विद्युत विभाग सभी को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध  कराएगा। प्रत्येक कनेक्शन पर नि:शुल्क 16 मीटर विद्युत केबल तथा मीटर उपलब्ध कराएंगे। सभी लोग एलईडी बल्बों का ही प्रयोग करें।
डीएम ने निर्देश दिए कि ग्राम प्रधान माह की 5,15 एवं 25 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बैठकर पर बैठकर पोषाहार का वितरण कराऐ। विकास कार्यों की सूची दीवारों पर चस्पा करा दी जाए जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.