उझानी: पंडित भगवान दास पैलेस में विवाह समारोह का आयोजन किया गया। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूं : कल दिनांक 21 जून 2018 को पंडित भगवान दास पैलेस में आयोजित निर्धन कन्या कु० सोनी ग्राम रौली ज़िला बदायूँ व चि० मुनेश ग्राम चाऊपुर ज़िला बुलंदशहर के विवाह समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में नगर के सभी संभ्रांत बंधुओं ने बढ़ चढ़कर इस नई पहल को भव्य बनाने में तन मन धन से सहयोग प्रदान किया ।विशेष रूप से प्रदीप गोयल , संजय मित्तल , पुरषोत्तम वार्ष्णेय , डॉ रिज़वान अहमद , शंकर गुप्ता , विक्रांत मेंहदीरत्ता , हरिओम गुप्ता , अमित साहू , राकेश खंडूजा , संजीव गुप्ता , पंकज गुप्ता , निकुंज बब्बर, प्रताप यादव , नवीन गुप्ता , मनोज गोयल , सचिन अग्रवाल ,अमित प्रताप सिंह , राशन डीलर एसोसिएशन , अजंता स्वीट्स , पारस वार्ष्णेय , सूरज तुलस्यान ,श्री मती गौरी थरेजा ,मनोज वार्ष्णेय , राजेश वार्ष्णेय , अजय गुप्ता ,ओम थरेजा , आदि ने सहयोग किया । विशेष आभार लायंस क्लब उझानी , गूंज सामाजिक जनकल्याण शिक्षा समिति उझानी , श्री ब्राह्मण सभा उझानी ,भाजपा नगर कमेटी । इस मौके पर वर-बधू को भाजपा ज़िला महामंत्री शरदेंदु पाठक, नगर अध्यक्ष श्री राहुल शंखधार , ग्रामीण अध्यक्ष श्री ग्रीश पाल सिंह जी , ठाकुर सत्यवीर सिंह ज़िला पंचायत सदस्य , श्री रवि जी समदर्शी महाराज ,श्री मती रेनू सिंह नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा , श्री मती आभा गोयल समाजसेविका ,एवं सभी सहयोगियों ने आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दिवाकर वर्मा ने किया । अंत मे चेयरमैन गूंज व संभापति सहकारी क्रय विक्रय समिति उझानी पंडित किशन चंद्र शर्मा ने सभी सहयोगियों व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “नगर मे ये पहल भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी व प्रत्येक जागरूक नागरिक को इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए कन्यादान करने से सौ यज्ञों का पुण्य प्राप्त होता है l
नईम अब्बासी की रिपोर्ट