बदायूँ: पति पर शराब पीकर मारपीट कर लगाया तेजाब पिलाने का आरोप

बदायूँ: पति पर शराब पीकर मारपीट कर लगाया तेजाब पिलाने का आरोप पत्नी जिला अस्पताल से बरेली रेफर कर दी गई है, स्थिर बताई जाती है।वही घटना को अंजाम देने के बाद पति समेत ससुराल वाले फरार बताए जाते है, वही कोतवाली पुलिस वारदात को मारपीट की घटना बता रहे है,और तेजाब पिलाने के आरोप को गलत बताते हुए जांच की बात कह रहे है।

https://drive.google.com/file/d/1IRWlqoSCDC1mWDIHNMGgThhPEcuploRN/view?usp=sharing

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला गाँधी नगर के सोनू ठाकुर पर उनकी पत्नी के मायके पक्ष ने तेजाब पिलाने के साथ मारपीट का आरोप लगाया है, पत्नी को जिला अस्पताल से उपचार के बाद बरेली भेज दिया गया है।बताते है कि, सोनू ठाकुर ने शराब पीकर पत्नी प्रीति के साथ मारपीट की जिसके बाद तेजाब पिलाने का आरोप मायके पक्ष ने लगाया है, वही जिला अस्पताल के इमर्जेंसी के डाक्टर ने भी घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, अब प्रीति की हालत में सुधार है,और बरेली भेज दिया गया है, दूसरी तरफ पुलिस मारपीट की घटना को तो बात कह रही है, मगर तेजाब पिलाने का आरोप निराधार बता रही है, वही पूरी घटना की जांच तस्वीर साफ होने की बात कह रही है, हालांकि जांच के बाद ही मामला की तस्वीर साफ होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published.