बदायूँ: पत्रकार को फोन पर धमकी देने वाले के विरुध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र।
बदायूँ: दातागंज तहसील के ग्राम अठिर्रा कुनिया पर तैनात लेखपाल धर्मेन्द्र कुमार का एक रिश्वत का आडियो वायरल हुआ था जिसमे क्षेत्रीय लेखपाल हिस्सा फाटा के नाम पर छः सौ रूपये ग्रामीणों से खुले आम फोन पर मांग रहा था। क्षेत्रीय पत्रकार ने लेखपाल का पक्ष जानने के लिए धर्मेन्द्र लेखपाल से फोन पर वात की तो लेखपाल ने छः सौ रूपये प्रति हिस्सा फाटा की वात स्वीकार की थी उसके वाद 11जून को लेखपाल धर्मेन्द्र ने किसी के द्धारा मोबाइल न० 9458858430 से काल कर क्षेत्रीय पत्रकार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुऐ खबर न छापने की धमकी दे डाली तथा खबर छापने पर आयन्दा देख लेने की धमकी दी,झ्स सम्बध मे थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया था कार्यवाही न होने पर पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार से शिकायती पत्र सौपते हुए कार्यवाही की मांग की जिस पर थानाध्यक्ष अलापुर को कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
दातागंज तहसील में रिश्वत लेने की कोई नई वात नहीं है यहाँ के लेखपाल के वीडियो और आडियो वायरल होते रहते है तथा कार्यवाही के नाम पर जांच की वात कहते हुए मामले को ठडें वस्ते में डालकर भूल जाते है अब देखना यह होगा कि क्या धर्मेन्द्र लेखपाल के विरूध भी कोई कार्यवाही होती है या इसे भी जांच के नाम पर ठन्डे वस्ते में डाल दिया जायेगा।