बदायूँ: परिवार परामर्श केन्द्र में 26 परिवारिक मामले निस्तारित किये गये।
बदायूँ: पुलिस लाइन जनपद बदायूँ में स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में पारिवारिक समस्याओं को सुना गया। परिवार परामर्श केन्द्र में नियुक्त सभी काऊंसलर उपस्थित थें। जिनके द्वारा परिवारिक समस्याओं के कुल 120 मामलें में से 86 मामलों मे काउंसिलिंग की जिसमे दोनो पक्ष उपस्थित हुये को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण पर विचार किया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया परिवारिक समस्याओं के मामलों में दोनों पक्षों की समस्या को सुनाकर उन्हे समझाकर दोनो पक्षों की सहमती पर 04 लोगो समझौता कराया गया व 20 मामले निरस्त किये गये तथा 02 मामलों में एफआईआर की संस्तुति की गयी। तथा शेष परिवारिक मामलों में एक पक्ष ही उपस्थित होने के कारण उनका निस्तारण नही किया जा सका एवं अन्य पारिवारिक समस्याओं के मामलों में आपस में समझौता न होने के कारण अग्रिम तिथि दी गयी। दोनों पक्षों को अग्रिम तिथि में आने हेतु सूचित कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र महिला सहायता प्रकोष्ठ में मौजूद अधिकारी/कर्मचारीगणो को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक परिवारिक समस्याओं को सुनकर दोनों पक्षों को सहमत कर उनका शीघ्र निस्तारण करें। जिन मामलों में एक पक्ष उपस्थित हुआ है उन्हे अग्रिम तिथि दे तथा दूसरे पक्ष को उस तिथि पर आने के लिये सूचित कर दे तथा सभी परिवारिक मामलों को शीघ्र निस्तारण किया जाना चाहिये किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही की गयी उसके खिलाफ दण्डात्मक विधिक कार्यवाही की जायेगी।