बदायूँ: पशु एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।
बदायूँ : मुख्य मंन्त्री द्वारा चालाया जा रहा गो-संरक्षण अभियान के अन्तर्गत पशु पालन विभाग द्वारा चालायी जा रही “गो-सेवा” का शुभारम्भ बी0एल0वर्मा (दर्जा राज्य मंत्री), विधायक सदर महेश चन्द्र गुप्ता, विधायक शेखूपुर धमेंन्द्र शाक्य एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
बी0एल0वर्मा ने कहा कि यह सरकार गो-संरक्षण के प्रति गंम्भीर है आम जन द्वारा गायों का दूध निकालकर सड़क पर छुट्टा छोड़ दिया जाता है। जिससे गो-उत्पीड़न होता है जन सामन्य को असुविधा होती है इस सेवा के माध्यम से आमजन को गाय के छुट्टा छोड़ने से होने वाली हानियों को अवगत कराया जायेगा जिससे जनपद के निवासी अपने गो-वंश को छुटटा नही छोड़ें, अपने घर पर बाधकर रखें और चारा खिलायें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि इस सेवा के द्वारा 15 दिन तक आमजन को समझाया जायेगा कि अपने गोवंश को छुट्टा न छोड़े। 15 दिन के उपरान्त अभियान चलाकर उनके पशुओं को जब्त किया जायेगा तथा 200 रू0 दण्ड के साथ 150 रू0 प्रति दिन की दर से भरण पोषण का वसूलने के उपरान्त ही पशु छोडा जायेगा। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 ऐ0के0 जादौन,द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश सरकार के निर्देशनुसार लालपुल पशुचिकित्सालय सदर पर 24 घन्टे चिकित्सा सेवा उपल्बध है भ्रमणशील गो-सेवा के माध्यम से जनसमुदाय को अवगत करायेगें कि छुट्टा गायें पोलीथीन खाती है जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है तथा सायं को शहर मे भ्रमण के दौरान आवारा बीमार पशुओं का मौके पर ही इलाज भी किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी एके जादौन मौजूद रहे।