बदायूँ: पाठशाला में बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड : डीएम
बदायूँ : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में 136 न्याय पंचायतों पर कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। 27 जून तक रुपे किसान कार्ड/किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्ड बनवाने के लिए इच्छुक किसान अपने न्याय पंचायत स्तर पर तैनात किसान सहायक तथा विकास खंड स्तर पर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर तैनात प्रभारी के पास आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। आवेदन फार्म के साथ वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या एवं जमीन के अभिलेखों यथा जमावंदी/ खतौनी, खसरा, रेवेन्यू रसीद, हिस्सा फांटा आदि की छायाप्रति, दो फोटो सहित जमा कर किए जाएंगे।