बदायूँ: पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की ।
बदायूं। शिक्षित युवा वर्ग की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नाजली खान के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन दिया गया। संगठन ने अवगत कराया कि बारिश के कारण मोहल्ला सोथा निवासी गुलशन बी के मकान की छत गिर गई है। कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि राजकीय राहत कोष से पीड़ित परिवार की मदद की जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि पीड़ित परिवार बहुत गरीब व बदहाल जिंदगी बसर कर रहा है। इस पर डीएम दिनेश कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही हर संभव मदद की जाएगी। संगठन के जिलाध्यक्ष सरफराज अब्बासी ने डीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ है। हर संभव कोशिश रहेगी कि परिवार की मदद की जाए। उन्होंने कहा कि गरीब-मजलूमों की आवाज उठाने के लिए ही संगठन का गठन किया गया है। इसलिए मानवता के नाते हर इंसान का फर्ज है कि एक-दूसरे के काम आए। मजलूम की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य और धर्म है।
महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नाजली खान ने कहा कि संगठन लगातार सामाजिक कामों में लगा हुआ है। इसको देखते हुए जिले का युवा वर्ग तेजी से संगठन से जुड़ रहा है। जिला उपाध्यक्ष शहबाज हुसैन अंसारी ने कहा कि जैसे ही हमें गुलशन बी के विषय में मालूम हुआ हमने वहां जाकर देखा। उनकी हालत बेहद दयनीय है। हमारा संगठन गरीब-मजलूमों के साथ है। यहां जिला महासचिव शीराज़ अल्वी, अम्बर शब्बीर, रिहान प्रधान, सुहेल सैफी आदि मौजूद रहे।