बदायूँ: पुलिस लाइन सभागार में महिला हेल्प डेस्क एवं एन्टी रोमियो स्कवाड के सम्बन्ध में गोष्ठी की गई ।
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला हेल्प डेस्क व एन्टी रोमियो स्कवाड के सम्बन्ध में पुलिस लाइन बदायूं के सभागार में गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा भी प्रतिभाग किया गया ।
इस गोष्ठी में थानाध्यक्ष महिला थाना, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई, जनपद में नियुक्त समस्त महिला उपनिरीक्षक एवं बाल थाना कोतवाली में नियुक्त समस्त स्टाफ को सम्मिलित किया गया । महोदय द्वारा जनपद में महिला हेल्प डेस्क व एन्टी रोमियो स्कवाड द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं निर्देशित किया कि प्रत्येक थाने महिला हेल्प डेस्क के लिए अलग से रजिस्टर तैयार किया जाए । इस रजिस्टर में महिला शिकायतकर्ता एवं उसकी समस्या का पूर्ण विवरण दर्ज किया जाये । यदि महिला कोई ऐसी समस्या बताती है जिसका हेल्प डेस्क स्तर पर समाधान नही हो पाता है तो तत्काल सम्बन्धित अधिकारी से उसकी समस्या का निदान कराया जाए यदि सम्बन्धित अधिकारी भी समस्या दूर नही कर पाता है तो उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर महिला की समस्या का समाधान किया जाये । इस रजिस्टर की समय-समय पर समीक्षा भी की जायेगी ताकि यह भी पता लगाया जा सके कि हेल्प डेस्क द्वारा शिकायतों का निस्तारण वास्तव में किया गया है या नही । एन्टी रोमियो स्कवाड को निर्देशित करते हुए कहा कि एंटी रोमियो स्क्वॉड का मतलब किसी को परेशान करना नही है बल्कि लड़कियों के साथ हो रही छेड़खानी पर नकेल कसना है । जिन स्थानों से आम तौर पर छेडखानी की शिकायतें आती है जैसे- स्कूल/कालेज, बाजार, माल्स, पार्क, भीडभाड वाले चौराहे इत्यादि को चिन्हित कर अलग -अलग टीमें बनाकर उन स्थानों पर चैकिंग की जाये । चैकिंग के दौरान मौके पर पकडे गये संदिग्ध व्यक्तियों के नाम व मोबाइल नम्बर नोट किये जाए तथा चेतावनी दी जाये कि यदि भविष्य में पुनः बिना कारण के उपरोक्त स्थानों पर मौजूद मिलते है तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी । यदि जरूरत पडे तो उनके परिजनों को भी बुलाया जाये या फोन पर बात की जा सकती है । महिला हेल्प डेस्क एवं एन्टी रोमियो स्कवाड द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिये सुरक्षा सम्बन्धी टिप्स देने के साथ-साथ यू0पी0-100, महिला हेल्पलाइन नम्बर-1090, गोपनीय सूचना/शिकायत हेतु जनपद का सीयूजी नं0 7839866726 एवं अन्य महत्वपूर्ण नम्बरों के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया । जिससे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिला उपरोक्त नम्बरों पर शिकायत दर्ज करा सकती है । सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं को बदायूँ पुलिस के ट्विटर हैन्डल पर शिकायत दर्ज कराने के बारे में बताने हेतु निर्देशित किया गया ।