बदायूँ: पूर्व विद्यार्थियों को डीएम ने किया सम्मानित।

बदायूँ : जिलाधिकारी की पहल पर परिषदीय विद्यालयों में पूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस पहल का शुभारंभ जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जनपद के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन, आमगांव के प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय से किया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सोमवार को डीएम ने विद्यालय में पूर्व में अध्ययन कर चुके पूर्व विद्यार्थियों को माला पहनाकर व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने आमगांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्थापित मॉडल स्वच्छ शौचालय एंव स्वच्छ पेयजल का लोकार्पण किया। विद्यालय की शिक्षिका संगीता शर्मा द्वारा विद्यालय को सुंदर ढंग से व्यवस्थित करने पर डीएम ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा विद्यालय शायद हिन्दुस्तान में न हो। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय किसी भी स्थिति में निजी विद्यालयों से कम नही हैं। विद्यालय के स्वच्छ शौचालय का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि सभी परिषदीय विद्यालयों में इसी प्रकार माडर्न शौचालयों का निर्माण कराया जाएं। आरओ, प्रोजेक्टर सहित माडर्न स्कूल की भांति अन्य सुविधाएं भी विद्यालय में उपलब्ध पाई गईं। डीएम ने कहा कि सभी अध्यापक अपने विद्यालय को इसी प्रकार सुंदर व व्यवस्थित बनाएं। डीएम ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वो अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। जिस दिन कोई छात्र विद्यालय नही आये तो उस दिन शिक्षक एवं एसएमसी टीम के सदस्य विद्यार्थी के घर जाकर उसके विद्यालय न आने का कारण अवश्य  पूंछे। विद्यालय की एक छात्रा निकेता पटेल द्वारा अपनी मां को शिक्षित करने पर डीएम उसकी सराहना की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र यादव,  जिला समन्वयक सरवर अली एवं गौरव सक्सेना, सीमा यादव, नगर शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, राजेश मौर्य, सीमा राजन, ज्योति सक्सेना, समिता सक्सेना, भूप्रभा, गीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *