बदायूँ: पेयजल समस्या के लिए कंट्रोल रूम स्थापित।
बदायूँ : प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जनपद स्तर पर जिला विकास कार्यालय के कक्ष संख्या 109 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 05832-269375 है। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी जैड. ए. सिद्दीकी उर्दू अनुवादक को नामित किया गया है। उन्हांने कहा कि नोडल अधिकारी प्रतिदिन पेयजल समस्या की प्राप्त शिकायतों को पंजिका में दर्ज कर उन पर त्वरित कारवाई कराने के निर्देश दिए गए है।