बदायूँ: प्रत्येक ग्राम में 1500 पौधों के रोपण का बनाएं लक्ष्य: डीएम

बदायूँ:  एक व्यक्ति एक वृक्ष योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक योजना का उददेश्य एवं कृृषक लाभार्थियों को किस प्रकार लाभ मिलेगा। इस संबंध में प्रत्येक योजना की विस्तार से योजनावार समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री कृषक वृक्ष धन योजना के अन्तर्गत नामित नोडल अधिकारी उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा) बदायूॅ को निर्देशित किया गया कि आप कृषकों की मेड़ पर पौधारोपण करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी, जनपद बदायूं से सम्पर्क ग्रामवार ग्राम प्रधानों/ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ बैठक कर मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्ययोजना तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री सामुदायिक वानिकी योजना के नामित नोडल अधिकारी प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानकी महेन्द्र प्रताप सिंह से अपेक्षा की गई कि वह समस्त विभागों से समवन्य स्थापित कर खाली पड़ी भूमि का चिन्हीकरण करवाकर वृक्षारोपण हेतु संबंधित विभागों से विभागवार कार्ययोजना तैयार करवायें।
एक व्यक्ति एक वृक्ष योजना के अन्तर्गत नामित नोडल अधिकारी उप कृषि निदेशक एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त ग्राम प्रधानों से सम्पर्क कर प्रत्येक ग्राम में कम से कम 1500 पौधों के रोपण का लक्ष्य बनाये तथा एक रजिस्टर भी बनाये, जिसमें व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नम्बर वृक्ष लगाने का स्थान अंकित हो। जनपद में 200 तालाबों के किनारे पौधे लगवाने का प्रस्ताव भी बना लें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि वह भी अपने कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत प्रत्येक स्कूल में खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण हेतु भूमि का चयन कर कार्ययोजना प्रस्तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.