बदायूँ: प्रदेश कांग्रेस महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में मिठाई वितरण कर खुसी मनाई गई

बदायूँ: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी बदायूँ के अध्यक्ष साजिद अली के संयुक्त नेतत्व में जोगीपुरा स्थित कांग्रेस कार्यलय पर मिठाई बटकर लोकतंत्र की जीत एवम लोकतंत्र के हत्यारों की हार पर बाती गयी एवम आतिशबाजी की गई इस अवसर पर प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने कहा कि आज लोकतंत्र और जनादेश की जीत हुई है हम सर्वोच्च न्यायालय के आभारी है सर्वोच्च न्यायालय ने कांग्रेस के याचिका की अर्जेंसी देखते हुए रात 3 बजे सुनवाई की और वक़्त रहते सर्वोच्च न्यायालय ने जो आदेश कर 24 घंटे में बहुमत साबित करने को कहा एवम येदियुरप्पा को नीतिगत फैसले लेने का अधिकार खत्म कर दिया जिससे कि भाजपा द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या एवम तानाशाह रवैये से जबरदस्ती अपनी सरकार बना के धनबल के साथ सरकार बनाने की कोशिश पे लगाम लगा दिया ये जीत लोकतंत्र की जीत सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी, गुलाम नबी आजाद जी, अशोक गहलोत एवम समस्त कांग्रेसजन की जीत है इस अवसर पर सैयद आजम अली ने कहा कि ये जनता ने भाजपा को हर जगह नकार दिया और भाजपा जबरन तानासाही तरीके से जिस तरह सरकार बना रखी है कांग्रेसजन ने ये संकेत दे दिया है कि अब तानासाही एयर नही सही जाएगी इस अवसर पर जिलाध्यक्ष साजिद अली ने कहा है कि भाजपा का जो तानाशाह रवैया है आज लोकतंत्र की जो जीत हुई है भाजपा की हार बताती है कि देश भाजपा के विरोध में है भाजपा द्वारा तानाशाह के आदेश देश को लूटने और देश को गुलामी के तरफ धकेला है और कांग्रेसजन ये कभी बर्दास्त नही करेगे
 यूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया है अब लोकतंत्र का माम रखते हुए कर्नाटक के राज्यपाल भी इस्तीफा दे देना चाहिए इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी के प्रतिनिधि ए के मिश्रा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुन्नालाल सागर,  प्रदेश काँग्रेस कमेटी सदस्य गौरव सिंह राठौर, सेवादल अध्यक्ष भगवान सिंह , रफत अली खान एन एस यु आई सोशल मीडिया कोर्डिनेटर मोहसिन खान, इखलास अली, एन एस यु आई अध्यक्ष जाहिद ग़ाज़ी, जमशेद तुर्क, वीरपाल सिंह यादव, सुनील कश्यप, आशु पाल सबलू अंसारी, हरीश कस्यप, शिवम वर्मा, राजेश, ऋषभ सक्सेना, चाँद बाबू, अज़हर अली, अनब आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *