बदायूँ: प्रधानों ने लिया गांवों को स्वच्छ बनाने का संकल्प
बदायूँः देश की आज़ादी की तरह सभी लोग एकजुट होकर गांवों को गंदगी से मुक्त करें। गांवों के मुख्य मार्ग पर 5 वाई 3 फीट का बोर्ड लगाया जाए। गांवों के प्रवेश द्वार पर घूरा एवं जानवर बांधने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्रमदान महाअभियान का कार्य गांव में जुनून तथा जोश के साथ चलता रहे।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकासखंड सालारपुर, जगत, उझानी, अंबियापुर और कादरचौक के ग्राम प्रधानों के साथ सफाई, पढ़ाई एवं हरियाली आंदोलन व गंदगी से आजादी प्राप्त करने के संबंध में बैठक आयोजित की। विधायक ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था अंग्रेजों भारत छोड़ो उसी तरह से सभी लोग एकजुट होकर गांव को गंदगी से मुक्त करो। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की यही इच्छा है कि गांव साफ-सुथरा एवं सुंदर हो कहीं पर भी गंदगी नजर न आए। स्वछता आंदोलन में सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लेकर गंदगी को जड़ से मिटा दो। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त प्रधान जिंदगी से आजादी महाभियान में रुचि लेकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर गंदगी से मुक्ति पाना ही है। प्रधानों ने बताया कि गांवों में सड़क पर जानवर बांधने एवं घूरा न उठाने की समस्या आ रही है। डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जहां-जहां ऐसी समस्या आ रही हूं वहां पर तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल तथा स्वयं जाकर समस्या को दूर कराएं। 5 अगस्त को श्रमदान महाभियान मे सभी के सहयोग से गंदगी मुक्त करके तस्वीर बदलनी है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के दिन तक सभी गांव गंदगी मुक्त कर लिए जाएं। स्वतंत्रता दिवस पर गांव को गंदगी मुक्त का जश्न मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी गांव में सफाई पढ़ाई एवं हरियाली होगी तभी गांव में खुशहाली आएगी। उन्होंने समस्त प्रधानों को निर्देश दिए कि 5 अगस्त को गांव में पल्स पोलियो महाभियान के बूथों का भी उद्घाटन करें। शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवाएं।मुख्य मार्ग पर गांव के प्रवेश द्वार पर 5 वाई 3 फीट का बोर्ड लगाएं उसमें निवेदक प्रधान का नाम तथा गांव और गांव की दूरी लिखी जाए इसके अलावा कुछ भी न लिखें जाए। उन्होंने कहा कि गांवों में वृक्षारोपण सभी लोगों से कराया जाए, जिससे गांवों के लोग पेड़ पौधों की सुरक्षा करेंगे। समस्त गांवों में वृक्षारोपण कर जश्न एवं उत्साह के रुप में मनाया जाए। समस्त ग्राम प्रधान यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहेगा। शत-प्रतिशत बच्चे विद्यालय पढ़ने जाना चाहिए। विद्यालय ना जाने वाले बच्चे गोद में उठाकर विद्यालय ले जाएं। अध्यापक के साथ दोपहर का खाना बच्चे को खिलाया जाए तथा बच्चे को ड्रेस, किताबें, बैग एवं जूते मोजे दिलाएं। इसके अलावा सफाई, पढ़ाई, एवं हरियाली में अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सदर विधायक एवं जिलाधिकारी ने माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ, डीसी मनरेगा राम सागर यादव, प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र, प्रधान संघ के प्रदेश सचिव सोहनपाल साहू, सचिव सूरजपाल शाक्य, सहित समस्त ग्राम प्रधानगण उपस्थित रहे।