बदायूँ: प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नबाब हसन को दी भाववीनी विदाई

बदायूँ: आज नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बदायूँ के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नबाब हसन सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। विदाई समारोह नगर संसाधन केन्द्र, बदायूँ पर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राम मूरत जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विदाई समारोह को संबोधित करते हुये प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता है बल्कि वह अपने नियमित जीवकोपार्जन कार्य से सेवा पूरी करके विश्राम लेता है परन्तु वह सामाजिक सेवा के क्षेत्र में समाज की समस्याओं के निराकरण के लिये सक्रिय रहकर निरन्तर कार्य करता रहता है और एक अच्छे कर्मचारी की यही पहचान होती है उन्होंने नबाब हसन को भविष्य के लिये शुभकामनाएँ भी दी।
नबाब हसन को कार्यालय कर्मचारियों ने पगड़ी पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, फूलमालाएँ, बुके एवं उपहार भेंट करके भव्य विदाई दी। विदाई समारोह में प्रवीन तिवारी, प्रियंका सैनी, सत्यप्रकाश, प्रियंका खन्ना, महजबीं, सुदेश मिश्रा, रामदास यादव, गौरव यादव, राकेश यादव, फारुक, अमित भास्कर, राकेश उपाध्याय, गौरव सक्सेना, जितेन्द्र सिंह, सीमा रानी, राजेश मिश्रा, फिरोज, हाशिम आदि का प्रमुख रुप से सहयोग रहा। विदाई कार्यक्रम का संचालन नगर समन्वयक सरवर अली ने किया। अंत में नबाब हसन को गाजे बाजे के साथ कार्यालय का स्टाफ उन्हें घर तक छोड़कर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.