बदायूँ: प्रांतीय आव्हान पर प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह के नेतत्व में धरना प्रदर्शन किया।
बदायूँ: प्रांतीय आव्हान डीज़ल पेट्रोल के बेतहासा मूल्य बरोतारी को लेकर बदायूँ कांग्रेसजन, युवा कांग्रेसजन, छात्र कांग्रेस के लोगो ने प्रदेश महासचिव श्री ओमकार सिंह एवम जिलाध्यक्ष श्री साजिद अली के संयुक्त नेतृव में टंगा गाड़ी पर मोटरसाइकिल रख कर कांग्रेस कार्यलय से बदायूँ कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाल कर मोदी विरोधी नारे लगाते हुए 3 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को अपरजिलाधिकारी बदायूँ के माध्यम से भेजा गया धरना स्थल पर उपास्थि कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव श्री ओमकार सिंह ने कहा कांग्रेस सरकार में जब 100 डॉलर प्रति बैरल पेट्रोल की कीमत थी तो माननीय मनमोहन सिंह जी ने 71 रूप के अधिकतम मूल्य पर पेट्रोल बिकवाया जिसको भी ले कर के आज के सत्तानशीनो में केंद्र सरकार का घोर विरोध किया था और आज जब उनकी सत्ता में पेट्रोल 68 डॉलर प्रति बैरल मिल रहा है तो ये सरकार 84 रुपए प्रति लीटर बेच रही है जबकि श्रीलंका, नेपाल तथा पाकिस्तान को हमसे पेट्रोल खरीदते है वो भारत के रेटों में आधे दामो में पेट्रोल डीजल बेच रहे है इससे लगता है कि सरकार ने आम व्यक्ति की जेब पर सरकारी डाका डाल रखा है जिलाध्यक्ष साजिद अली ने कहा कि केंद्र सरकार के इस मूल्य बरोतारी से रोज मर्रा में काम आने वाली चीजों के भी रेट बार रहे है जिससे कि जनजीवन का आर्थिक ढांचा चरमरा गया है प्रदेश सचिव श्री आजम अली ने कहा कि आज डीजल पेट्रोल को नियंत्रित करने में सरकार बिल्कुल असफल है और जनजीवन असमान्य हो गया है धरना स्थल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुन्ना लाल सागर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री गौरव सिंह राठौर, इखलास गद्दी, जमशेद तुर्क, साजिद , छात्र कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाहिद गाजी, सुनील कस्यप, जावेद अली खान, यूसुफ, कल्लू, मुसर्रफ अली, अमीर, चाँद बाबू, बब्बू चौधरी, नईम अंसारी, मुन्ना खान, अमन खान आदि पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस बदायूँ अध्यक्ष श्री शफी अहमद ने किया