बदायूँ: प्राथमिक विद्यालयों में ही छुपा है देश का भविष्य, इसे बनाएं और बेहतर : डीएम

बदायूँ : समस्त अभिभावक विद्यालयों में पढ़ने अपने बच्चों को अवश्य भेजें। प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ही देश का भविष्य छुपा है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें, समय से विद्यालय भेजें। बच्चे अपने अनपढ़ माता पिता को खेल खेल में पढ़ाई करना सिखाए विद्यालयों में प्रार्थना के बाद प्रतिदिन आधा घंटा बच्चों को सांस्कारिक ज्ञान दिया जाए।
सोमवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकासखंड वजीरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत के माध्यम से नवनिर्मित बाउन्ड्री वाल, सामूहिक हैंडवाश व आधुनिक शौचालय का लोकार्पण किया। उन्होंने गांव के समस्त लोगों से अपील की अपने बच्चे को विद्यालय पढ़ने अवश्य भेजें उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें। समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पानी शौचालय आज की व्यवस्था पूर्ण करा दी गई। विद्यालय में बच्चों को निःशुल्क किताबें जूते मोजे मध्यान्ह भोजन एवं बैग सहित आदि वस्तुएं दी जा रही हैं। प्रदेश में शिक्षा का स्तर बहुत नीचे है सभी लोगों का दायित्व है कि मिलकर इसे ऊंचा उठाएं। उन्होंने कहा कि सबसे मजबूत पढ़ाई प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ही होती है। इन विद्यालयों से निकले विद्यार्थी बड़े-बड़े पदों पर नौकरी करते हैं। उन्होंने एसएमसी टीम को निर्देश दिए कि इस सत्र में कोई भी बच्चा स्कूल आने से वंचित न रहे। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहनी चाहिए। उन्होंने समस्त अभिभावकों से अपील की कि 24 घंटे में से 6 घंटे अपने बच्चे के भविष्य संभालने के लिए अवश्य निकालें। विद्यालय से अध्यापक के साथ-साथ अभिभावक और बच्चे जुडं़े और पढ़ाई का अच्छा वातावरण बनाएं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहभागिता के लिए गोठा का विद्यालय जनपद में अनेक विद्यालयों के लिए मार्गदर्शन का कार्य कर रहा है। उन्होंने बच्चों को अपने निरक्षर माता पिता को साक्षर बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को अतिशीघ्र सभी कक्षों व बरामदे में टाइल्स लगवाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी की धर्मपत्नी विजया सिंह ने बच्चों के अभिभावकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी प्रेरणा से ही शतप्रतिशत उपस्थिति का लक्ष्य हासिल किया जा सका है। उप जिलाधिकारी बिसौली मो.आवेश ने कहा कि स्वच्छता व उपस्थिति के लिए ग्रामवासी व अभिभावक बधाई के पात्र हैं। डीएम ने पुरातन छात्र सम्मान के अन्तर्गत ग्राम प्रधान गोठा नीलम सिंह, सेवानिवृत्त अध्यापक नेत्रपाल सिंह चौहान, सुखपाल शर्मा व दुर्गपाल सिंह को सम्मानित करने के साथ प्रबंध समिति के अध्यक्ष वेदपाल सिंह, उपाध्यक्ष मृदुला चौहान व सभी सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर बी.डी.ओ.मंजुला सक्सेना, बी.ई.ओ. सर्वेश कुमार, प्रधानाध्यापक डा. मनोज कुमार वार्ष्णेय, शिक्षिका सुधा सिंह,कानूनगो राजेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता,गजेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत सचिव पवन सक्सेना, थानाध्यक्ष अमृत लाल, तारिफ अली, सुनीता मिश्रा, सिराज अहमद, शेषपाल सिंह, मनोज राठौर सहित समस्त न्याय पंचायत समन्वयक व अनेक ग्राम प्रधान एवं अभिभावक, शिक्षक व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *