बदायूँ: प्रेस लिखे वाहनों की जांच के आदेश ।
बदायूँ…………..
जिला स्तरीय स्थाई समिति के सदस्यों की डीएम ने सुनी समस्याएं…………..
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन सदैव मीडिया के साथ है यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसे अवश्य बताएं।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई। पत्रकार सदस्य सचिन भारद्वाज ने कहा कि फर्जी पत्रकार अपने वाहन पर प्रेस लिखवाकर लोगों को धोखा देते हैं। डीएम ने सीओ सिटी वीरेन्द्र सिंह यादव को निर्देश दिए कि ऐसे वाहनों की जांच कर कार्रवाई की जाए। समिति सदस्य ने प्रेस कतरन पर कार्रवाई के संबंध में बात की तो जिलाधिकारी कहा कि कोई भी शिकायत या समस्या हो तो तत्काल व्हाट्सएप एवं फोन पर अवगत कराएं उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पत्रकार उत्पीड़न संबंध में पत्रकार राजेंद्र प्रसाद शर्मा का प्रकरण आया जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सीओ सिटी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अन्त में अपर जिला सूचना अधिकारी बाबूराम ने जिलाधिकारी एवं समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, पत्रकार संजय कुमार शर्मा, वेदभानु आर्य, कामिल मजीद सिद्दीकी, सचिन भारद्वाज, नरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।