बदायूँ: फर्जी वृक्षारोपण से बचें अधिकारी : जिलाधिकारी

बदायूँ :  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 अगस्त तक कम से कम 80 प्रतिशत वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो पेड़ों के बीच की दूरी कम से कम तीन मीटर और अधिक से अधिक पांच मीटर होना अनिवार्य है। पेड़ों को कतार में एवं व्यवस्थित रूप से लगाएं, जिनकी लम्बाई आठ से दस फिट होना चाहिए। कोई भी अधिकारी फर्जी वृक्षारोपण न करे। वृक्षारोपण का निरीक्षण व सत्यापन डायट के छात्रों से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगाए गए वृक्षारोपण में कोई पौधा यदि खराब हो जाए तो दो अक्टूबर तक उसे बदलकर उसके स्थान पर सही पौधा लगा दिया जाए। सभी नोडल अधिकारी आज पांच अगस्त को अपने सम्बंधित गांवों में रहकर श्रम महाअभियान में वृक्षारोपण एवं साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर परअपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, निदेशक सामाजिक वानकी प्रभाग ईशा तिवारी, जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप, पीडी डीआरडीए रामसिंह, उप जिलाधिकारी सदर पारस नाथ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.