बदायूँ: बर्ड फ्लू से रहें सावधान: डीएम
बदायूं: बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एवियन इन्फ्लूएन्या(बर्डफ्लू) से उत्पन्न होने वाली किसी अप्रिय स्थित से निपटने के लिए जिला स्तरीय कोरग्रुप की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने निर्देश निर्देश दिए कि बर्ड फ्लू बीमारी पर निगरानी रखें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एके जादौन ने बताया कि नियमित रूप से सर्विलेंस किया रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में बर्ड फ्लू सर्विलेन्स हेतु ब्लड सीरम 122, क्लोएकल स्वैब 469, नेजल स्वैब 478, जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे गए है। माह अप्रैल 2018 से अब तक सीरम 20, क्लोएकल स्वैब 75 एवं नेजल स्वैब 65 भेजे जा चुके हैं। सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए। अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पांच आरआरटी टीम एवं कलिंग तथा टीकाकरण हेतु गठित की जा चुकी है। उन्होंने बताया पी.पी.ई. किट एवं टेमू फ्लू टैबलेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह एवं पशु चिकित्सक मौजूद रहे।