बदायूँ: बहन को तोहफे में दिया शौचालय, डीएम ने किया सम्मानित
बदायूँ : अपनी फुफेरी बहन को रक्षाबंधन के उपहार में इज़्जतघर (शौचालय) भेंट करने वाले भाई ब्लाक आसफपुर के गांव धनियावली के ग्राम प्रधान यादराम सिंह को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।