बदायूँ: बागवानी में कृषकों को सुनहरे अवसर : डीएम
बदायूँ : दहगवां ब्लाक के ग्राम भमौरा में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बागवानी एवं पशुपालन गृहों का निरीक्षण करते हुए बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत आम उदयान रोपण के लिए 7650 रुपए एवं अमरूद उदयान रोपण के लिए 11500 रुपए का अनुदान प्रति हैक्टेयर की दर से दिया जाएगा।

संकर टमाटर, संकर पत्तागोबी, संकर शिमला मिर्च, संकर कुकर विट्स की खेती पर बीस हजार रुपया प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। राज्य सेक्टर अनुसूचित जाति के कृषकों के लिए संकर लौकी एवं संकर शिमला मिर्च पर लागत का 75 प्रतिशत अधितम 37500 रुपए अनुदान दिया जाएगा। मसाला मिर्च, संकर धनिया, लहसुन के कार्यक्रम पर लागत का 90 प्रतिशत अधिकतम 27 हजार रुपए प्रति हैक्टेयर अनुमन्य अनुदान दिया जाएगा। राज्य सेक्टर योजना अन्तर्गत एक हैक्टेयर से दो हैक्टेयर क्षेत्रफल के कृषकों को लाभांवित किया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी आरएन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना मोर ड्राप मोर क्रॉप लघु एवं सीमान्त कृषकों को योजना लागत का 90 प्रतिशत एवं सामान्य कृषकों का 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई विधियों पर अनुदान दिया जाएगा।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम शेखुपुरा में स्थित चंद्रपाल शर्मा कामधेनु डेयरी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसानों को खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करना चाहिए, जिससे परिवार की आमदनी बढे़गी। अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे ढंग से कर सकतें हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह,उपजिलाधिकरी सहसवान नीतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।