बदायूँ: बालगृहों में बच्चों के प्रति लापरवाही न बरतें : डीएम

बदायूँः  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा औचक निरीक्षण में अवध हस्तशिल्प समाज सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित आईसीपीएस योजना अंतर्गत शासकीय मान्यता प्राप्त किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत बालगृह बालक आरिफपुर नवादा में चार बच्चे, मीरा की चौकी निकट पानी टंकी के पास बाल गृह बालिका में कुल दस लड़कियां मिली जिसमें सात पास्कोएक्ट के अंतर्गत तथा तीन छोटी, दलित ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा संचालित मूर्ति भवन मोहल्ला कृष्णापुरी सिविल लाइन बालिका शिशु में कुल 11 बच्चे थे जिसमें मौके पर आठ बच्चे। मिले पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 3 बच्चे पुलिस लाइन प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गए हैं एवं समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत स्ट्रीट चिल्ड्रेन खुला आश्रय गृह बालक में दों बच्चे मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि दोनों बच्चे को विद्यालय पढ़ने के लिए भेजें।
डीएम ने सभी गृहों में स्टाफ निरीक्षण के दौरान स्टाफ कम पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधीक्षकों को निर्देश दिए कि इन गृहों में बाहर का कोई भी व्यक्ति अनावश्यक नहीं आना चाहिए। बच्चों को समय से खाना शिक्षा अति आवश्यक व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा देखरेख तथा खाने पीने में किसी प्रकार की कोई बच्चों के प्रति उदासीनता न बरती जाए। उन्होंने समस्त अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिए कि इन बच्चों के प्रति लापरवाही न बरतें। इस संबंध में कोई भी शिकायत मिलेगी तो क्षम्य नहीं किया जाएगा और कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह जिला दिव्यांगजन अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.