बदायूँ : बाढ़ प्रभावित गांवों में पशुओं को वितरित किया आहारः डीएम

बदायूँ :  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्राम-जटा व अहमदनगर बछौरा विकास खण्ड उसावाँ में भूसा वितरण किया गया। अब तक 76.02 कु0 भूसा दोनों ग्रामों में (जटा एवं अहमदनगर बछौरा) में बाँटा जा चुका है, जिससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं को चारे की परेशानी नहीं हो रही है। प्रत्येक पशु को 5 कि0ग्रा0 प्रतिदिन की दर से 5 से 7 दिनों के लिये भूसा दिया जा रहा है। भूसा वितरण के समय देवेन्द्र राजपूत प्रतिनिधि विधायक शेखूपुर एवं रामपाल सिंह प्रतिनिध माननीय विधायक, दातागंज उपस्थित रहे। भूसा वितरण का कार्य ग्राम-जटा में डा0 संजीव कुमार, पशुचिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम तथा ग्राम अहमदनगर बछौरा में डा0 नरेन्द्र कुमार, पशुचिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया है।
तहसील दातागंज व सहसवान में बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पशुपालन विभाग द्वारा क्रमशः 6 व 4 टीमों ( कुल 10 टीमों ) का गठन कर पशुओं में टीकाकरण, पशुचिकित्सा व भूसा वितरण का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक टीम की कमान पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा संभाली जा रही है। पशुचिकित्सा अधिकारी की सहायता के लिये 02 पशुधन प्रसार अधिकारी अथवा पैरावेट व अन्य कर्मियों को लगाया गया है। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, डा0 ए0के0 जादौन द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में संभावित बाढ़ प्रभावित गाँवों में कुल पशु सख्ंया 51871 के सापेक्ष अब तक 51357 पशुओं में टीके बाढ़ से पूर्व में ही लगाये जा चुके हैं। गठित टीमों द्वारा पशुओं की चिकित्सा एवं भूसा वितरण का कार्य किया जा रहा है। अब तक कुल 651 पशुओं की चिकित्सा की जा चुकी है।  पशुपालन विभाग से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में मो0नं0 9412274930 एवं 9412494937 पर किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.