बदायूँ: बाढ़ से निपटने के लिए अधिकारियों को सौंप दायित्वःडीएम
बदायूँः जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बाढ़ संबंधित बैठक आयोजित की। उन्होंने संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने बाढ़ प्रबंधन हेतु नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह को नियुक्त किया है। जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम के लिए जिला राजस्व अधिकारी एवं तहसील स्तर पर तहसीलदार नोडल अधिकारी बनाए गए है। बाढ़ चौकियों की स्थापना, मानव रहित शिविर, बाढ़ से बचाव कार्य, हेलीपैड स्थल भूमि का चयन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीने के पानी की व्यवस्था एवं नावों की व्यवस्था संबंधित तहसीलदार, राहत शिविरों में शरणार्थियों की दवाई आदि की व्यवस्था करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी,पशु शिविर स्थापना के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, हेलीपैड स्थापना तथा हेलीकॉप्टर के उतरने हेतु देशांतर अक्षांश की तैयारी एवं सड़कों की मरम्मत का कार्य अधिशासी अभियंता प्रांतीय निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग, हेलीकॉप्टर उतारने पर हेलीपैड पर उपस्थिति संबंधित खंड विकास अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता संबंधित ग्राम प्रधानों, तट बन्धों का रखरखाव, विद्युत व्यवस्था के लिए संबंधित अधिशासी अभियंता प्रथम द्वितीय एवं तृतीय, प्रकाश व्यवस्था, जिला पूर्ति अधिकारी, पुलिस सहायता संबंधित थाना अध्यक्ष तथा दूरसंचार की व्यवस्था संबंधित उपखंड अधिकारी दूरसंचार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने समस्त पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सौंपे गए दायित्वों को भली-भांति समय से निभाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।