बदायूँ: बिचौलियों के चक्कर में न पड़े, पात्रों को अवश्य मिलेगा आवास : डीएम
बदायूँ : शासन के निर्देशानुसार चलाई जा रहीं सरकार की योजनाओं के लिए गांवों में चौपाल लगाकर सभी 16 प्रकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाए। 240 गांवों में लगाई जा रही रात्रि चौपाल में नामित नोडल अधिकारी, सचिव, लेखपाल, एएनएम, आंगनवाड़ी, किसान सहायक, बैंक कर्मी, विद्युत विभाग के अवर अभियंता एवं पूर्ति निरीक्षक मौजूद रहे। चौपाल आयोजन की जानकारी समय-समय पर विकास भवन में स्थित कंट्रोल रुम में देते रहें। आईजीआरएस शिकायतों को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करें।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्राम स्वराज अभियान एवं रात्रि चौपाल के नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि 240 गांवो में रात्रि चौपाल में समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद होकर सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं से लोगों को अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा प्रत्येक गांवों में कैंप लगाकर किसानों का रुपे किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाए तथा किसानों द्वारा किए गए आवेदनों की प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि समस्त किसानों को 20 जून तक रुपे कार्ड बना दिए जाए। गांवों में जाकर किसानों को यह कार्ड एक जुलाई से सात जुलाई तक वितरण कर दिया जाए तथा लोगों को बीमा के संबंध में जानकारी दी जाए। उन्हें बताया जाए कि एक रुपए प्रतिमाह का बीमा कराने पर एक्सीडेंट से मृत्यु होने पर परिवार को दो लाख रुपए प्रदान किया जाएगा तथा एक रुपए 90 पैसे प्रति दिन का बीमा कराने से किसी भी प्रकार से मृत्यु हो जाने पर परिवार को दो लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होने बताया कि बीमा कराने के लिए बैंक में खाता होना चाहिए। बीमा के लिए बैंक में फार्म भरकर जमा कर दें। प्रधानमंत्री आवास के लिए लोगों को बताया जाए 2011 में सरकार द्वारा आर्थिक एवं सामाजिक जनगणना के आधार पर दिए जा रहे हैं, जिसका नाम सूची में होगा उसको आवास जरूर मिलेगा। किसी बिचौलिए के चक्कर में न पड़ें। उन्होंने कहा कि आवास से पात्र वंचित लोगों को बताया जाए कि उनके लिए एक अनुपूरक सूची बनाई गई है उसी के आधार पर सर्वे कराकर आवास दिए जाएंगे। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसी प्रकार से सभी योजनाओं के संबंध में लोगों को विस्तार से जानकारी दें। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की शिकायत निस्तारण में जनपद का नाम प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर समस्त अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरीके सुबह ऑफिस में सबसे पहले प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारित करते रहें।