बदायूँ: बिजली कटौती के विरोध में एसडीओ नगर को ज्ञापन सौपा।

बदायूं:  शिक्षित वर्ग युवाओं ने आज बिजली कटौती के विरोध में एसडीओ नगर बदायूं को एक ज्ञापन दिया तथा बिजली उपकरण बल्ब ट्यूब लाइट एवं पंखों को भी एसडीओ को भेंट किए युवाओं का कहना है कि बिजली के बिना बल्ब ट्यूब लाइट एवं पंखे किसी उपयोग में नहीं आ रहे हैं इसलिए इन उपकरण आप अपने विभाग में जमा कर ले।  उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने आदेश किया था कि रमजान के पावन महीने में बिजली सुचारु रुप से दी जाए लेकिन बदायूं में तो बिजली रमजान में ज्यादा जानने लगी तथा बिजली की कोई समय सारणी नहीं रही है विभाग जिस समय चाहे बिजली गुल कर देता है युवाओं ने चेतावनी दी है अगर बिजली का संचालन सुचारु रुप से नहीं किया गया तो बदायूं का युवा शांत नहीं बैठेगा तथा आंदोलन के लिए बाध्य होगा इस मौके पर आमिर सुल्तानी ,मुस्लिम अंसारी, सरफराज अब्बासी,   शाहबाज़ हुसैन, शीराज़ अलवी, अली अल्वी, इकबाल अंसारी, जिया उल हक, वीरेंद्र जाटव, संजीव पटेल, आसिफ शेख, राजेश शर्मा, आरिफ अंसारी, वाहिद अल्वी, गुड्डू गाजी, ताहिर अंसारी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *