बदायूँ: बिजली की शिकायतों के लिए लगाएं टोल फ्री नम्बर 1912 

बदायूँ :  जनपद में सौभाग्य योजना अन्तर्गत 2134 मजरों में एक लाख 28 हजार विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा। प्रत्येक कनेक्शन पर उपभोक्ता को विद्युत मीटर, केबिल, एमसीबी, एक होल्डर एलईडी बल्ब सहित निःशुल्क दिया जाएगा, यदि कोई विद्युत अधिकारी, कर्मचारी किसी प्रकार के पैसे की मांग करता है तो तत्काल टोल फ्री नम्बर 1912 पर शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत की प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए कहा कि जो विद्यालय विद्युतीकरण से वंचित रह गए हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर विद्युतीकरण कराया जाए तथा जिन गांवां में विद्युतीकरण चल रहा है अथवा पहले से हो चुका है, उन सभी गांवों में 31 दिसम्बर 2018 तक सौभाग्य योजना अन्तर्गत पूरी किट के साथ विद्युत कनेक्शन निःशुल्क दिए जाएंगे। इसके पश्चात भी कोई भी व्यक्ति विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.