बदायूँ: बिदेशी नाइजिरियन गिरफ्तार दो फरार, उपकरण बरामद
बदायूं: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने स्थानीय युवक के साथ एक नाइजीरियन युवक को दबोचा है, इनसे कई उपकरण भी बरामद हुए हैं। दो युवक फरार हो गये, यह सब मिल कर आम जनता को ठगने का अपराध करते रहे हैं। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
मुखबिर की सूचना पर दफतौरी मोड़ थाना बिसौली पर वाहन चैक करते हुए एक आई 10 कार नं0 HR 51 AA 9901को रोककर चैक किया गया तो उसमें एक संदिग्ध नाइजिरियन नागरिक जेम्स ली पुत्र बोकारो नि0 स्टेट डेल्टा नाइजिरिया हाल नि0- साकेत, नई दिल्ली, भारत व एक अन्य व्यक्ति नाम गुल्फाम पुत्र सरदार नवी नि0 ग्राम सग्रामपुर थाना- बिसौली बदायूँ को पाया गया नाइजिरियन नागरिक से उसके यात्रा प्रपत्र (पासपोर्ट एवं बीजा) के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो वह नही दिखा सका । इसी मध्य उसके साथ गाड़ी में मौजूद शानू उर्फ नाजिम पुत्र आसिफ व सारिक नवी पुत्र अब्दुल साजिद नि0गण ग्राम साजिदपुर थाना बिसौली, जनपद- बदायूँ मौका पाकर भाग निकले कार में एक लैपटाप, 08 मोबाइल फोन 04 पासपोर्ट, 05 चैक-बुक, कूटरचित 10 पैनकार्ड, 03 आधार कार्ड, 02 आई.डी., 04 एटीएम कार्ड, 01 आई.डी., कार्ड (प्रेस लिखा हुआ) व 25160/- रू0 नगद मिले ।
इन दोनों से पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि नाइजिरियन नागरिक जो छतरपुर दिल्ली में रहता है के साथ कुछ भारतीय लड़कियाँ सम्पर्क में है और ये लोग रैन्डम फोन व ई-मेल करके भोले भाले भारतीय लोगों से बात करते थे और उन्हे 10 से 15 लाख रू0 तक की लाटरी निकलने के सम्बन्ध में जानकारी देकर उन्हे फसाते थे और 20 से 25 हजार रूपये टैक्स के रूप में जमा करने हेतु तैयार करते थे इन फासाये गये लोगों को भारतीय बैंक के एकाउन्ट नं0 देकर उसमे पैसा डलवाते थे । लोगों के फर्जी आई.डी. व फर्जी नाम से एकाउन्ट बनाने का काम शानू एव सारिक उर्फ अमित करते थे । कमाई के हिस्से के रूप में नाइजिरियन नागरिक द्वारा 09 प्रतिशत धनराशि गुलफाम को मिलती थी जिसमें से उसके द्वारा 6 प्रतिशत की धनराशि एकाउन्ट उपलब्ध कराने वाले लोगों को देता था और तीन प्रतिशत स्वंम रखता था । गुलफाम द्वारा बताया गया कि 03 प्रतिशत धनराशि के रूप में विगत 03 माह में उसे 01 लाख रूपये मिला था । इस प्रकार विगत 03 माह में लगभग 35 लाख रूपये इनकी टीम को मिले थे । इस कार्य में लगभग 10 लोग कार्य कर रहे थे । इस प्रकार इस गरोह द्वारा विगत 03 माह में लगभग 03 करोड़ रूपये कमाये गये है । इन लोगों द्वारा निम्न बैंको में अपने फर्जी एकाउन्ट संचालित किये जा रहे थे । 1. आईसीआईसीआई बैंक 2. एसबीआई बैंक 3. कैनरा बैक 4. आईडीबीआई बैंक 5. एक्सिस बैंक ।
नाइजिरियन लोग छतरपुर दिल्ली मे रह रहे है और ये लोग अलग-अलग ग्रुप बनाकर इसी प्रकार के कार्यों में सलिप्त है । घटना के सम्बन्ध में थाना बिसौली जनपद बदायूँ पर मु0अ0सं0 185/18 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66 आई.टी. एक्ट, 3/12 पासपोर्ट अधिनियम एव 14(b) विदेशी अधिनियम 1946 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करके उपरोक्त दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । तथा शेष अभियुक्तों की खोज हेतु टीम गठित कर प्रयास जारी है । नाइजिरियन नागरिक द्वारा वर्ष 2012 में 03 माह का पर्यटक बीजा लेकर दिल्ली में आने के उपरान्त ना तो बीजा वृद्धि ली गई और ना ही वापस नाइजिरिया गया ।