बदायूँ: बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए स्वच्छता के प्रति जागरुक हों ग्रामीण : आयुक्त
बदायूँ : आबकारी आयुक्त/जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू ने एसपीआरए डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह सहित सांसद आदर्श गांव ज़रीफनगर में विकास कार्यां का निरीक्षण किया। इस बीच ग्रामीणों ने शिकायत की कि कुछ लोग शौचालय का प्रयोग नहीं कर रहे हैं और खुले में शौच को जाते हैं, जिससे गांव में संक्रामक रोग फैलने की संभावना है, साथ ही पर्यावरण भी दूषित हो रहा है। आयुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि चारों तरफ गंभीर बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है, इसका खास ख्याल रखा जाए। ऐसे लोग जो शौच के लिए खुले में जाते हैं, वह शौचालय जाने की आदत डाल लें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा।
मंगलवार को गांव ज़रीफनगर में भ्रमण करते हुए नोडल अधिकारी को गांव में जगह-जगह गंदगी के ढेर दिखाई दे गए। उन्होंने घोर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए तुरन्त गंदगी हटाने के निर्देश दिए, साथ ही ग्रामीणों को गांव साफ-सुथरा बनाए रखने की अपेक्षा भी की। उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए अपने आस-पास गंदगी न फैलने दें। पीने का पानी एवं खाने के सामान को ढककर रखें। शौच के लिए शौचालय का ही प्रयोग करें एवं स्वच्छता का स्वयं भी पालन करें और अपने पडोसियों को भी इसके लिए जागरुक करें। ग्रामीणों ने उन्हें अवगत कराया कि गांव में बिजली कटौती का कोई निश्चित समय नहीं है एवं कई-कई घंटे गायब रहती है। उन्होने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि निश्चित समय तय करके बिजली कटौती की जाए एवं सप्ताह में दो बार कैम्प लगाकर ग्रामीणों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन वितरित किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गांवों में जिन पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड नहीं बन पाए हैं, उप जिलाधिकारी जांच कर ऐसे व्यक्तियों के राशन कार्ड बनवाएं तथा जिन पात्र विधवा, वृद्धा एवं विकलांग पेंशनधारकों के नाम सूची में नहीं हैं, उनके नाम प्राथमिकता के आधार पर शामिल किए जाएं।