बदायूँ: बीमार व्यक्ति को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराएंः विधायक

बदायूँः  संक्रामक रोग से पीडि¬¬त गांव मूसाझाग, तजपुरा एवं पडौलिया में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने लोगों को रोग के सम्बन्ध में  जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे रोकथाम के प्रयासों का निरीक्षण किया। जिन घरो में एक भी व्यक्ति बीमार है उस घर के सभी लोगों की ब्लड की जांच कराएं।
विधायक ने कहा कि गांव के सभी लोगों को बीमारी से बचाने के लिए सरकार ने 50 हजार किट भेजी है। किट से जांच करने के बाद दवाई देने से शत-प्रतिशत आराम मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सरकारी दवाएं किसी झोलाछाप डॉक्टर के पास नहीं होंगी इसलिए कोई भी गांव में व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराएं। मरीजों का अस्पताल में निःशुल्क इलाज किया जाता है। संक्रामक रोगों से ग्रसित जितने भी मरीज भर्ती हुए हैं अस्पताल में उनको पूरा आराम मिला है।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि जब तक गांव में बीमारी चल रही है तब तक प्रतिदिन साफ-सफाई रखी जाए। एंटी लार्वा आदि का छिड़काव बराबर होता रहे। उन्होंने कहा कि गांव में जो भी लोग बीमार पड़ते है उनको 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराएं। सभी लोग पूरे कपड़े पहने क्लोरीन डालकर उबला हुआ ही पानी इस्तेमाल करें। घरों के आसपास कहीं भी जलभराव न होने दें कहीं भी जलभराव दिखता है तो उसमें तत्काल जला हुआ मोबीआयल डाल दे। रात में सोते समय सभी लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसे तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया जाए। ग्राम प्रधान गांव में टूटी फूटी नाली  खड़ंजे आदि की मरम्मत कराएं जिससे कहीं पर की जलभराव एवं गन्दगी न हो। गांव में जहां भी पानी क्रॉस हो वहाँ की नाली को सही कराए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ, डॉक्टर कौशल एवं  जहीरुल हसन सहित संक्रामक रोग नियंत्रण चिकित्सा टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.